सुबह की सैर
स्टेडियम ग्राउंड,
आनंद लेता हुआ मैं
चलता जाता।
मेरे साथ साथ समान गति से
चलता एक बच्चा,
नन्हे कदम, मगर गज़ब की तेज़ी।
बीच-बीच में दाएं-बाएं झुकता मैं,
झुकता इसी तरह बच्चा भी,
मैं झुकता व्यायाम के लिए
वो... पाॅलिथिन की थैलियां और प्लास्टिक की खाली बोतलें बीनने;
हम दोनों में बस इतना-सा फर्क था।
केटी
****