रविवार, 12 मई 2019

इश्क़ निराला

हर किसी का अपना अलग ही होता है इश्क़ का ककहरा

हर कोई रचता है अपने इश्क़ का नया सरगम

हर किसी के इश्क़ का इन्द्रधनुष चमचमाता नहीं सात रंगों में

कि शून्य से अनंत रंग रच लेता है हर कोई अपने इश्क़ में।

सर्दियों की ठिठुरन या कि गर्मी का ताप

बारिश की रिमझिम से उठता आलाप

हर किसी का इश्क़ देता हर मौसम को अलग अर्थ,

बादल, नदी, पहाड़, दूर तक फैला घना जंगल

या कि अलगोजे की तान-सा पसरा मीलों लंबा रेगिस्तान

हर किसी के इश्क़ में रहते नहीं एक से।

रंग, रूप, ध्वनि, गंध, स्वाद बदल जाते हैं इश्क़ में

अपनी ही दुनिया रचता है हर किसी का इश्क़ निराला।

केटी
****

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें