मंगलवार, 31 मार्च 2020

अधूरापन

किसी को भी

पूरा पढ़ पाया कौन

पढ़ना अधूरा ही रहता है

जैसे रह जाता प्रेम अधूरा

लाख जतन के बाद भी।

केटी
****

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

भीतर जो है

यूँही अपने आप

नहीं उपजता

कुछ भी यहाँ।

गेहूँ, गुलाब, बाजरा या बेर;

और यहाँ तक कि

घृणा, प्यार, करुणा, क्रोध और आध्यात्मिकता भी

नहीं उपजते

कुछ भी यहाँ

यूँही अपने आप।

मिट्टी, पत्थर और अतीत के खड्ड में

दबे होते हैं कुछ बीज

अवसर की अनुकूलता

बनती है कारण

जिनके उपजने का।

इसलिए जो दिखता है बाहर ऐ दोस्त!

वो दबा है बहुत गहरे

भीतर कहीं।

केटी
****