सोमवार, 10 अप्रैल 2017

ढाई सुर

तो लो मैंने करली तैयारी

सजा लिए साज

संगीत बहेगा अब।

ढोलक, तबला, सितार, बाँसुरी, तानपुरा

ठक-ठक, खन-खन, पीं-पीं

सुर मिला रहे हैं सब।

आलाप छेड़ने से पहले

जरूरी है साजों का

एक सुर में होना।

सातवें आसमान से उतर रही हैं राग-रागिनियाँ

घेरे खड़ी हैं मुझे

चाहिए उन्हें मेरा स्वर।

मैं कभी खीजता, कभी होता उदास

करता भरसक कोशिश

साजों को सुर में लाने की।

सदियाँ बीत गई हैं

मेरी कोशिश जारी है

बेसुरे हैं अब तक सारे साज

ढाई सुर से चूक रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें